पीएम मोदी की स्वीकार्यता ना केवल भारत में है अपितु पूरी दुनिया में: ठाकुर सुशील चौहान, भाजपा हरिद्वार मंडल में सेवा दिवस के रुप में मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन, हवन-पूजन कर की दीर्घायु की कामना
हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी दीर्घायु और स्वस्थ होने की कामना को लेकर भीमगोड़ा बैराज स्थित माँ गंगा तट पर हवन किया गया और उनके स्वस्थ रहने की कामना की गई। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और राज्य जैविक उत्पाद परिषद के उपाध्यक्ष ठाकुर सुशील चौहान के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पूजा अर्चना और हवन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री ठाकुर सुशील चौहान ने कहा की आज मोदी जी का 70 वा जन्मदिन देश बहुत धूमधाम से मना रहा है आज मोदी जी की स्वीकार्यता ना केवल भारत में है अपितु पूरी दुनिया में है इसका कारण है इन 6 वर्षों में मोदी जी का देश की जनता को दिया गया सुशासन जो की पूर्णतः भ्रष्टाचार रहित रहा है आज मोदी जी देश ही नहीं अपितु पूरी दुनिया के सर्वमान्य नेता बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं अतः आज इस अवसर पर हम मां गंगा से यह प्रार्थना करते हैं कि मोदी जी शतायु हो और वे लगातार देश का नेतृत्व करते रहे। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा की इन 6 वर्षों में राम मंदिर,तीन तलाक, धारा 370 और सी ऐ ऐ जैसे अनेक ऐसे मुद्दे हैं जिनको सुलझा करके मोदी जी ने अपनी कार्य कुशलता और दूरगामी सोच का परिचय दिया है आज देश मोदी जी द्वारा दिए गए निर्णयो पर गर्व महसूस कर रहा है
भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा की इन 6 वर्षों में मोदी जी और उनकी सरकार के किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास जैसे नारे के साथ मोदी जी समान भाव से देश में सरकार चला रहे हैं उनके सुशासन और उनकी नीतियों का ही परिणाम है कि भारत आज दुनिया में एक शक्तिशाली राष्ट्र बन कर उभरा है और पाकिस्तान और चीन जैसे देश भारत की सैन्य शक्ति और परमाणु शक्ति से घबराए हुए हैं आज के हवन कार्यक्रम में मंडल महामंत्री तरुण नय्यर बहादराबाद मंडल अध्यक्ष चंदन चौहान दिनेश पांडे अजीत कुमार चंद्रकांत पांडे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।