ज्वालापुर: नाबालिग बालिकाओं को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोपी पुलिस ने दबोचा, बालिकाओं को किया सकुशल बरामद
हरिद्वार/ ज्वालापुर । नाबालिग बालिकाओं को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बालिकाओं को सकुशल बरामद कर लिया है। 2 अगस्त को ज्वालापुर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्र व पुत्री की 14 वर्षीय सहेली घर से मंदिर गयी थी। लेकिन लौटकर नही आयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर लिया और विवेचना एसआई शेख सद्दाम हुसैन को सौंपी गई । बालिकाओं की बरामदगी के लिए गठित पुलिस व सीआईयू टीम ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर 3 अगस्त को एक नाबालिग बालिका को मुजफ््फरनगर बस अड्डे से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 4 अगस्त को दूसरी बालिका को भी बिजनौर से सकुशल बरामद कर साथ में मौजूद बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी शोयब पुत्र बजीरा निवासी ग्राम औरंगाबाद शकूरपुर थाना मण्डावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसएसआई राजेश बिष्ट, एसआई शेख सद्दाम हुसैन, एसआई विकास रावत, कांस्टेबल संदीप कुमार व शोभा तथा सीआईयू कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।