बकरीद ईद को पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ की बैठक, शांति से त्योहार मनाने की अपील, कहा बंद जगह पर करें कुर्बानी, अवशेषों को भी दफनायें

हरिद्वार । मदरसा दारूल उलुम रशीदिया में ईद उल अजहा के पर्व की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन व मुस्लिम समाज के लोगों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, मौलाना आरिफ, ईदगाह कमेटी के हाजी नईम कुरैशी, हाजी इरफान अंसारी, शफी खान, छम्मा ठेकेदार सहित रफी खान, सद्दीक गाड़ा, अकबर खान, जफर अब्बासी के अलावा नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि बकरा ईद के पर्व पर ईदगाह व अन्य मस्जिदों में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही पांच नमाजियों को नमाज अदा करने की अनुमति दी गयी है। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बकरीद की नमाज की जाए। सभी के सहयोग से पर्वो को मनाया जाता है। किसी भी प्रकार कोई विवाद उत्पन्न ना हो। ईदगाह में पांच नमाजी ही नमाज को अदा करें। अपने घरों में ही जानवर की कुर्बानी को करना चाहिए। साफ सफाई रखने की अपील भी की। मौलाना आरिफ ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। ईदगाह में पांच नमाजी ही नमाज को अदा करेंगे।उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सरकार के नियमों का पालन करते हुए ईद की नमाज अपने घरों में ही पढ़ें। सौहार्द एकता का परिचय देते हुए प्रशासन का सहयोग करें। हाजी नईम कुरैशी, छम्मा ठेकेदार, हाफी इरफान अंसारी ने कहा कि एकता सौहार्द व भाईचारे की मिसाल हरिद्वार में देखने को मिलती है। ईद उल अजहा पर भी त्यौहार को सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुर्बानी अपने घरों में करें। किसी की भावनओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश ना करें। उन्होंने कहा कि विशेषकर मस्जिदों में सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का पालन किया जाए। अपने घर में रहकर नमाज अदा करें। सफाई का भी ध्यान रखें। बैठक में नगर निगम के अधिकारियों को भी पर्व को लेकर साफ सफाई के विशेष इंतजाम किए जाने का भी अपील की गयी। साथ ही ईद उल अजहा पर सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता किए जाने पर बल दिया गया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *