पुरोहित हर समय जनकल्याण की चिंता करते हैं, समाज को भी उनकी चिंता करनी चाहिए, शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने पुरोहितों को बांटी राशन किट और साइकिल

रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि पुरोहित हर समय जनकल्याण की चिंता करते हैं। इसीलिए आमजन को भी पुरोहितों की चिंता करनी चाहिए। लॉक डाउन के दौरान सभी मंदिरों गंगा, गंगनहर घाटो पर कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं हुआ। जिस कारण पुरोहितो के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हुआ। आज उन्हें सहयोग की आवश्यकता है। शहर के जिम्मेदार नागरिकों ने इस ओर सोचा और आज इसीलिए पुरोहितों की मदद की जा रही है। उन्होंने कहा है कि पुरोहित का समाज में श्रेष्ठ स्थान हैं। वह प्रत्येक नागरिक के लिए पूजनीय हैं वह समाज को नई दिशा देते हैं और राष्ट्र व समाज की खुशहाली की कामना करते हैं। वही बता दे कि कुछ दिन पहले पुरोहितों ने लॉकडाउन के चलते मंदिर बंद होने से रोजी रोटी की दिक्कतें बताई थी। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने पुरोहितों को रामनगर राम मंदिर परिसर में राशन की किटें बांटी। कुछ पुरोहितों को साइकिलें भी दी। उन्होंने कहा कि हम सबको एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल, अशोक बेरी, संतोष कालरा, जगदीश मेहंदीरत्ता, संजीव, रत्नाकर शर्मा, प्रवीण जौली, संजीव कक्कड़, किशोर नन्दा, रजनीश शास्त्री, कैलाश, योगेंद्र, विजय शर्मा, राजू, रोहित शर्मा हिमांशु शर्मा, राजू गौतम आदेश शर्मा प्रवीण मिश्रा रजत भारद्वाज आदित्य ग्रोवर सचिन कालरा, शीतल कालरा अशोक सैनी विशेष वर्मा, आशीष गर्ग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share