युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका शहरी विकास मंत्री का पुतला, मजदूर की मौत के लिए निर्माण कार्यो में अनियमितता व लापरवाही बरतने का आरोप

हरिद्वार । नया हरिद्वार कालोनी में नाला निर्माण के दौरान दीवार गिरने से हुई मजदूर की मौत के लिए निर्माण कार्यो में अनियमितता व लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बहादुर के नेतृत्व में बाल्मिीकि चौक पर प्रदर्शन कर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का पुतला फूंका। इस दौरान रवि बहादुर ने कहा कि निर्माण कार्यो में जमकर अनियमितता व लापरवाही बरती जा रही है। अधिकारी मौके पर जाना तक उचित नहीं समझते। ठेकेदारों व मजदूरों के भरोसे निर्माण कार्यो को छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंत्री के गृह वार्ड नया हरिद्वार में निर्माण कार्य के दौरान मजदूर की मौत होने के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। किसी अधिकारी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देने तक पहल नहीं की। प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजवीर सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा दिया जाए और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यदि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में राजबीर सिंह, विक्की कोरी, अनुज चैहान, नीतू बिष्ट, कैश खुराना, आकाश कोरी, अनिल भास्कर, विकास चंद्रा, तुषार कपिल, आकाश भाटी, अमन गर्ग, राजीव भार्गव, निखिल सौदाई, शाहनवाज कुरैशी, शानू गिरी, शुभम जोशी, विनीश डबराल, अनिल भास्कर आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *