वैज्ञानिक रवीश के परिजनों को समाजसेविका रश्मि चौधरी ने दी चंद्रयान की सफल लैंडिंग की बधाई, किया सम्मानित
रुड़की । इसरो में कार्यरत रवीश कुमार के परिजनों से मिलकर समाजसेवी का एवं महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्षा रश्मि चौधरी ने चंद्रयान की सफल लैंडिंग के लिए उन्हें बधाई दी। रश्मि चौधरी मालवीय चौक स्थित रवीश कुमार के आवास पर पहुंची,जहां उन्होंने उनकी माता मिथिलेश पंवार से मिलकर उन्हें इसरो के इस अभियान में सफलता के लिए बधाई दी तथा उनका मुंह मीठा कराया। उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार या शहर के लिए ही गर्व की बात नहीं है,बल्कि इस सफल अभियान पर पूरे प्रदेश और देश को गर्व है। श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि रवीश कुमार ने अपने परिवार व अपने नगर का मान बढ़ाया है।कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जो सपना देखा था वह पूरा हुआ।देश के इस अभियान में सफलता के चलते आज हिंदुस्तान का नाम पूरे विश्व में रोशन हुआ है,जो हमारे देश के वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत और सफलता का परिणाम है।इस अवसर पर समाजसेवी का नीरज रंधावा,कांग्रेस नेत्री पूजा राठी,पुष्पेंद्र कुमार तथा उमेश राठी आदि भी मौजूद रहे।