पथरी पुलिस ने फाइनेंसर के एजेंट के साथ हुई लूट का किया खुलासा, नगदी और चोरी की बाइक बरामद, चार आरोपियों को भेजा गया जेल

हरिद्वार । पथरी पुलिस ने फाइनेंसर के एजेंट के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को नगदी और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में शामिल तीन और आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि वादी ने ही उन्हें सूचना दी कि जिन लोगों ने उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था उस बाइक को उसने सुल्तानपुर के नजदीक गुर्जर बस्ती की ओर जाते देखा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी फेरुपुर चरण सिंह चौहान ने गुर्जर बस्ती जाने वाले मार्ग पर एक पुलिया पर वाहन चेकिंग शुरू की। इस दौरान दो बाइकों पर सवार चारों लोग चेकिंग स्थल से गुजरने लगे तो उन्हें पुलिस ने रोक लिया और पूछताछ की। पुलिस ने वादी को बुलाकर इनकी शिनाख्त कराई तो उसने बाइक व आरोपियों को पहचान लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गुरलाल 23 वर्ष पुत्र जगीर निवासी जोग्गा वाला खानपुर, हरबिंदर 20 वर्ष पुत्र भजन सिंह निवासी शेखपुर लक्सर, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी 20 वर्ष पुत्र अमरीक निवासी ढूंढ़ीघाट थाना भोपा मुजफ्फरनगर, कुलदीप 26 वर्ष पुत्र मुख्तियार आत्मवाला थाना भोपा मुजफ्फरनगर बताया। आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी 18500, एक टैब, आधार कार्ड बरामद किया है। साथ ही दो बाइक पकड़ी हैं जिनके आरोपियों के पास कोई कागजात नहीं है। बीती 6 जुलाई को पथरी लक्सर रोड स्थित बाबा काठे पीर की दरगाह के नजदीक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने फाइनेंसर कंपनी के एजेंट सहदेव पुत्र रमेश निवासी मुज्जफराबाद सहारनपुर को उस समय लूटा जब वह कलेक्शन कर वापस सुल्तानपुर जा रहा था। पथरी एसओ दीपक कठैत ने बताया घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी एथल गांव में रुके थे। अभी आरोपियों के तीन और साथी फरार है। जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में फेरुपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान, विजय सैलानी, प्रकाश चंद, संतोष, मनीष, राजा राम, सुखविंदर, मुकेश उनियाल शामिल हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *