रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा घर-घर पहुंचाएगें गंगाजल, शिव भक्तों ने विधायक की अभियान की सराहना की

रुड़की । कांवड़ यात्रा पर रोक के बाद विधायक प्रदीप बत्रा रुड़की विधानसभा क्षेत्र में शिवभक्तों को गंगाजल पहुंचाएंगे। इसके लिए टीम का गठन किया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि प्रशासन का सहयोग करते हुए लोग घरों में ही रहकर शिवरात्रि पर्व मनाएं और आसपास के मंदिरों में गाइड लाइंन का पालन करते हुए जलाभिषेक करें। शिव भक्तों ने विधायक के गंगाजल अभियान की सराहना की है। सरकार ने कोरोना महामारी के कारण इस बार भी कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है। शिवरात्रि से पूर्व रुड़की क्षेत्र से भी काफी संख्या में लोग हरिद्वार में गंगाजल लेने जाते हैं और शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। रुड़की क्षेत्र से लोग हरिद्वार न पहुंचे इसके लिए रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने घर-घर गंगाजल पहुंचाने का निर्णय लिया है। उन्होंने इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया है जो कि हरिद्वार से गंगाजल लाकर अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उसे पहुंचाएगी। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है, इसके लिए हमें शासन प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गठित की गई टीम गंगाजल लाकर लोगों तक पहुंचाएंगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में पार्षदों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का सहयोग भी लिया जाएगा।प्रदीप बत्रा के द्वारा गंगाजल घर-घर तक पहुंचाने के अभियान की चौतरफा सराहना हो रही है शिव भक्तों ने कहा है कि यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। क्योंकि इस बार हो कावड़ यात्रा प्रतिबंधित है इसीलिए हर किसी के सामने गंगाजल उपलब्ध करना मुश्किल रहेगा माना जा रहा है कि इसीलिए विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल लाकर सभी जगह भिजवाने का निर्णय लिया गया है। इसमें खास बात यह भी है कि गंगा जली के साथ ही विधायक प्रदीप बत्रा नीम या पीपल का एक पौधा भी लोगों के यहां पहुंच आएंगे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *