उत्तराखंड संस्कृत विवि की छात्रा किरण ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शूटिंग प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल

हरिद्वार । उत्तराखंड संस्कृत विवि की छात्रा किरण ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। किरण उत्तराखंड की अकेली खिलाड़ी हैं जिन्होंने ये सफलता हासिल की है। विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद शास्त्री ने इसे विवि के साथ-साथ पूरे प्रदेश की उपलब्धि बताया।

दिल्ली स्थित साई सेंटर में आयोजित हुई शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के योग विभाग की छात्रा किरण ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। इस प्रतिस्पर्धा में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की छात्रा प्रगति दुबे को स्वर्ण पदक तथा मानव रचना विश्वविद्यालय की विधि सिंह को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। खेलो इंडिया के अंतर्गत 25 मई से 3 जून तक देश के अलग-अलग शहरों में युवाओं के लिए खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन स्पर्धाओं का उद्घाटन 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। विवि के खेल अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर शर्मा के अनुसार, किरण ने इससे पूर्व अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेलों में भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री और कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। विवि खेल समिति के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी नारायण नारायण जोशी ने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं को बेहतरीन खेल सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share