हरेला पर्व पर विधायक ममता राकेश के आवास पर पहुंचे स्कूली बच्चे, भेंट किया पौधा
भगवानपुर । हरेला पर्व के अवसर पर लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल भगवानपुर के टीचर और बच्चों ने विधायक ममता राकेश के आवास पर पहुंचकर उन्हें पौधा वितरण किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने क्षेत्रवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढि़यों का अधिकार है। ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कम करके शहर को हरा भरा बनाएं तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनका संरक्षण करें, ताकि हमारा शहर व जिला हरा भरा रहे। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण को कम करके पर्यावरण को बचाया जा सकता है। हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण में आगे आना चाहिए। सभी को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चाहिए। जितने अधिक पेड़ होंगे, पर्यावरण उतना ही स्वच्छ होगा। उन्होंने कहा कि वनों की संख्या लगातार कम हो रही है, जिससे धरती के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

