भगवानपुर । एसडीएम भगवानपुर ने स्कूली बच्चों को डेंगू के प्रति जागरूक कर बचाव के तरीके बताए। क्षेत्र में वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एसडीएम भगवानपुर जितेंद्र कुमार ने चुड़ियाला गांव स्थित चूड़ामणि देवी इंटर कॉलेज के बच्चों को वायरल और डेंगू को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि डेंगू मच्छर के काटने से फैलता है। डेंगू का मच्छर साफ पानी के पनपता है। उन्होंने सभी बच्चों से अपने आसपास साफ-सफाई रखने को कहा। उन्होंने डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए पूरे कपड़े पहने को कहा। इस दौरान उन्होंने बच्चों से अपने परिवार और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की बात कही। इस अवसर पर कॉलेज का पूरा स्टाफ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Leave a Reply