धीरमजरा ग्राम पंचायत से प्रधान पद पर शिवांगी चौहान पत्नी सागर चौहान ने दाखिल किया नामांकन, बोलीं- ग्रामीणों के अनुरुप किए जाएंगे विकास कार्य
भगवानपुर । धीरमजरा ग्राम पंचायत से प्रधान पद पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दृगपाल की पुत्रवधू शिवांगी चौहान पत्नी सागर चौहान ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान ग्राम पंचायत से संभ्रांत लोग मौजूद रहे। उन्होंने जीत दिलाने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर प्रधान पद की उम्मीदवार शिवांगी चौहान ने कहा कि ग्रामीणों ने अनुरुप विकास कराने की उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जनता ने अगर उन्हें मौका दिया तो वह धीरमजरा ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए दिन-रात कार्य करेंगी। इस मौके पर जनेश्वर प्रसाद, सुखबीर, हितेश, संजय, बिजेंद्र, शिवराज सिंह, पवन, मास्टर मनोज, मंजीत, अंकित, अरविंद, जोगेंद्र, दीपक, अंकित, आशीष, भूपेंद्र, दिनेश, संजय, तस्लीम, मोहित, बासू आदि मौजूद रहे ।
