नगर निगम की लापरवाही से लघु व्यापरियों को नहीं मिल रहा फेरी नीति का संरक्षण: संजय चोपड़ा, लघु व्यापारियों ने किया महापंचायत करने का ऐलान
हरिद्वार । लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन केे प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में अलकनंदा घाट पर बैठक कर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर लघु व्यापारियों को उनके स्थान से हटाए जाने के विरोध में आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए 11 जून को ललतारो घाट पर महापंचायत करने का निर्णय लिया। बैठक को संबोधित करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि नगर निगम की लापरवाही की वजह से लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का संरक्षण नहीं मिल पा रहा है। जोकि अन्याय पूर्ण है। 11 जून को महापंचायत का आयोजन कर लघु व्यापारियों के शोषण व उत्पीड़न के विरोध में आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन एक सप्ताह के अंदर टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाकर लघु व्यापारियों चिन्हित वेंडिंग जोन में व्यवस्थित करने की कार्रवाई करे।
चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रस्ताव भेजकर लघु व्यापारियों के हितों के लिए चलायी जा रही योजनाओं को पुनः संचालित करने की मांग की जाएगी। बैठक में राजकुमार एंथोनी, कमल सिंह, सुनील कुकरेती, पंडित कमल शर्मा, नंदकिशोर गोस्वामी, नीरज कश्यप, जयसिंह बिष्ट, पंडित मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, विजय गुप्ता, लालचंद, विकास, अजय, चंदन सिंह रावत, बलवीर गुप्ता, मंजू पाल, सुमन गुप्ता, कामिनी मिश्रा, सीमा देवी, पुष्पा दास, पार्वती देवी, सुमित्रा देवी, सरोज, अनीता, विजयलक्ष्मी आदि सहित भारी तादाद में लघु व्यापारी शामिल रहे।