नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने किसानों को दिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड

भगवानपुर । नगर पंचायत कार्यालय मे भारत सरकार द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड पूर्व राज्य मंत्री एवं बसपा नेता सुबोध राकेश एवं जिले से आये अधिकारी पियूष त्यागी व अर्पण चौहान नें किसानों को पतंजलि जैविक अनुसंधान संस्थान कृषि के कार्ड वितरित किए। अधिकारियो द्वारा कृषि कार्ड जो वितरित किए गए हैं उसके बारे में अधिकारीयों द्वारा बताया गया कि खेतों में हमें सही मात्रा मै खात डालने चाहिए जिससे हमारे खेतों की मिट्टी काफी उपजाऊ और मजबूत हो जाए। इस सर्वे से हर खेत कि मिट्टी कितनी उपजाऊ हैँ इसकी जानकारी किसानो को दी जा रही हैँ.इस शुभ अवसर पर, अयूब सभासद, गुलबाहर सभासद, दिनेश कुमार, कर्मवीर सिंह, नथल सिंह, घासीराम जी, बिसम्बर जी,धर्मपाल सिंह, महिपाल जी, प्रवेश, चंद्रभान, साजिद राज कुमार, पवन कुमार, चंद किरण,बलवंत जी, बलराम जी इत्यादि लोग मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share