एनसीसी कैडेट्स के बीच पहुंचे एसपी जितेंद्र मेहरा, साइबर क्राइम, नशा और यातायात सुरक्षा पर किया जागरूक
हरिद्वार । युवाओं को साइबर अपराध, यातायात नियमों और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात जितेंद्र मेहरा ने औरंगाबाद के योगग्राम गुरुकुलम में आयोजित एनसीसी कैडेट्स के कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी सतर्कताएं बड़े खतरों से बचा सकती हैं।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन और नशे से दूरी को अपनी आदत में शामिल करें, क्योंकि यही उनकी और समाज की सुरक्षा का आधार है।