त्योहार शांतिपूर्ण सोहार्द और प्रेम के साथ मनाया जाए, ईद उल अजहा के त्योहार को लेकर झबरेड़ा थाने में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की गई

झबरेड़ा । ईद उल अजहा के त्योहार को लेकर बुधवार को झबरेड़ा थाने में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की गई। बुधवार को थाना परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि त्योहार शांतिपूर्ण सोहार्द और प्रेम के साथ मनाया जाए।

त्योहार पर कोई ऐसा काम ना करें जिससे किसी को परेशानी हो। कहा कि क्षेत्र का माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यदि कोई माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

उन्होंने कहा कि कुर्बानी पहले की तरह निर्धारित स्थानों पर ही की जाएं। इस अवसर पर डॉ जोध सिंह वर्मा, राव कुर्बान अली, सुलेमान मलिक, सलमान अंसारी, तनवीर आलम, विक्रम सिंह, सुखपाल सिंह, सिकंदर, आमिर, कामिल, रिजवान, शाहरुख, शाहनवाज, तालिब, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *