चीनी मिल ने किया 15 अप्रैल तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान, समितियों को भेजा 38.97 करोड़ रुपए का चेक
रुड़की । लक्सर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक अजय खंडेलवाल ने बताया कि पेराई सत्र 2022-23 में 31 मार्च 2023 तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान मिल पहले ही किसानो को अदा कर चुकी है।
मंगलवार को 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक खरीदे गए गन्ने का कुल 38.97 करोड़ रुपये के भुगतान का चेक मिल ने लक्सर के अलावा इकबालपुर, लिब्बरहेड़ी व ज्वालापुर गन्ना समितियों को भेज दिया है। लक्सर समिति के प्रभारी सचिव सूरजभान सिंह ने बताया कि चेक को पहले समिति के खाते में जमा कराया जा रहा है। चेक का पैसा खाते में अपडेट होने पर इसे आगे किसानो के एकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।