जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बाबा बर्फानी आश्रम में कोविड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया, आइसोलेशन वार्ड की क्षमता को बढ़ाकर 400 बेड तक करने के दिए निर्देश

हरिद्वार । जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर ने सिडकुल हरिद्वार द्वारा भूपतवाला में दूधाधारी बाबा बर्फानी आश्रम में स्थापित किए गए 200 बेड के कोविड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संक्रमण काल में सभी के सहयोग की आवश्यकता है। सिडकुल स्थित कम्पनियों द्वारा जिला प्रशासन का लगातार सहयोग किया जा रहा है, जिसके लिए जिलाधिकारी ने धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में कोविड-19 की टेस्टिंग लगातार बढ़ायी जा रही है, जिससे पाॅजीटिव व्यक्तियों की संख्या भी बढ़ रही है, जिसको देखते हुए कोविड केयर सेंटर की आवश्यकता बढ़ गयी है। उन्होंने इस कोविड आइसोलेशन वार्ड की क्षमता को बढ़ाकर 400 बेड तक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 200 बेड के इस कोविड आइसोलेशन वार्ड की स्थापना के लिए दूधाधारी बाबा बर्फानी आश्रम प्रबन्धक एवं सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री जी.एस. रावत के अहम योगदान की सरहाना करते हुए इसे मानवता के लिए एक अच्छा उदाहरण बताया। इस कोविड आइसोलेशन वार्ड की स्थापना में रिलेक्सो फुटवियर लि0, गोदरेज इंटीरियो, लोटस ब्यूटी केयर प्रोडक्ट प्रा0 लि0, मोनटेज इंटरप्राइजेज प्रा0लि0, अल्टीमेट फ्लेक्सीपैक लि0, वी टी मैन्यूफैक्चरिंग प्रा0लि0, एमकोर फ्लेक्सीबल्स इंडिया प्रा0लि0 साइनोकेम फार्मास्युटिकल्स लि0, अरूण प्लास्टो माॅल्डर्स (इंडिया) प्रा0 लि0, श्रीजी प्रोपैक प्रा0लि0, बी.के. प्रिंट एंड पैक, एसबीएल फाउंडेशन, कंज प्रोडक्टस प्रा0लि0, दिव्या सोपस प्रा0 लि0, स्टीलवेल इंजीनियरिंग एंड सर्विसेस ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर सीएमओ हरिद्वार शम्भू कुमार झा सहित सिडकुल कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *