हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ मिलकर लूटा था कंटेनर, एक गिरफ्तार, दो फरार, एसएसपी ने किया घटना का खुलासा

रुड़की । सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने देर रात लुटे गए ट्रक को कुछ ही घण्टों में बदमाशों से मुठभेड़ के बाद बरामद कर लिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे जिनमे से एक हिस्ट्रीशीटर बताया गया है और उसके ऊपर विभिन्न थानों में 18 मुकदमे दर्ज हैं। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि रविवार देर रात करीब 12:30 बजे ड्राइवर बोध प्रकाश पुत्र कृष्णपाल पाल निवासी ग्राम मल्लापुर पोस्ट मंदसौर जिला बरेली उत्तर प्रदेश ने कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि तीन बदमाश दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंटेनर को लूट के इरादे से कंटेनर में घुस गए और कटेंनर को अपने कब्जे में ले लिया। कंटेनर में करीब 10 लाख रुपए का माल भरा हुआ था। ड्राइवर से भी 7000 रुपए नगदी और मोबाइल फोन आदि लूट लिया था ड्राइवर बदमाशों के चंगुल से छुटा तो उसने कंट्रोल रूम में सूचना दी और थाने आकर आपबीती पुलिस को बताई। सूचना के आधार पर एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा को निर्देशित किया मदन शर्मा ने अलग-अलग टीमें बनाकर घटनास्थल का मुआयना किया और बदमाशों की घेराबंदी शुरू की। कुछ ही दूरी पर पुलिस को कंटेनर बरामद हो गया। जब पुलिस बदमाशों की घेराबंदी करते हुए ईट भट्टे से आगे पहुंचे तो उन्हें तीन बदमाश मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो इसमें से दो बार मार्च गन्ने खेत में भागने में सफल रहे। वही एक बदमाश वसीम पुत्र शमीम निवासी शीतलपुर थाना झबरेड़ा हरिद्वार को कॉस्टेबल भीमदत्त और होमगार्ड महक सिंह ने पकड़ने का प्रयास किया इस दौरान कॉन्स्टेबल और होमगार्ड की उक्क्त बदमाश से भिड़ंत हुई। बदमाश के पास से लूटा गया था मोबाइल ने बरामद हुआ इसके साथ ही उसके पास से एक देसी तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया। पकड़े गए बदमाश वसीम ने बताया कि उसके 2 साथी फरार हुए हैं उसमें से एक चिंटू पुत्र रिशिपाल निवासी बहादराबाद जनपद हरिद्वार जो कि पेशेवर अपराधी है एवं बहादराबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ उसका लंबा-चौड़ा अपराधिक इतिहास है वही दूसरे बदमाश का नाम अजय निवासी सहारनपुर बताया पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी है। वहीं कप्तान ने साहस का परिचय देने वाले कॉन्स्टेबल भीमदत्त को एक हजार रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरचन्द शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार, उप निरीक्षक रूकम सिंह नेगी, कांस्टेबल भीम दत्त,अनूप,अनिल, अमित शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share