हरिद्वार: मनसा देवी पहाड़ी के भूस्खलन वाले क्षेत्रों का विशेषज्ञ टीम ने पुनः किया स्थलीय निरीक्षण
हरिद्वार । मनसादेवी पहाड़ी पर हो रहे भू-स्खलन को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की पहल पर विशेषज्ञों की टीम ने निदेशक यूएलएमएमसी शान्तनू सरकार के निर्देशन में सोमवार को पुनः मनसा देवी पहाड़ी के भूस्खलन वाले क्षेत्रों का गहन स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर राजस्व, नगर निगम, लोक निर्माण, राजाजी पार्क, आपदा प्रबन्धन के अधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।