महानगर व्यापार मंडल ने एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल से मुलाकात कर कांवड़ यात्रा को लेकर सौंपा पत्र, कांवड़ मेले में हाईवे के साथ बाजारों में, मुख्य कालोनियों के बाहर भी अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की मांग की

हरिद्वार । महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ एसएसपी को पत्र देकर कांवड़ मेले के दौरान हाइवे के साथ बाजारों और कालोनियों के बाहर भी अर्धसैनिक बलों की तैनाती करने, आधार कार्ड दिखाने पर स्थानीय निवासियों को मेला क्षेत्र आवागमन की सुविधा देने की मांग की है।

श्री सेठी ने कहा कि मुख्य बाजारों में अर्ध सैनिक बल जरूर तैनात किए जाएं। जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों में सुरक्षा का भाव बना रहे। कालोनियों में भी अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाए ओर बड़ी गाड़ियों की एंट्री कालोनियों में प्रतिबंधित की जाए।

स्थानीय लोगों के आवागमन को सुलभ बनाने के लिए उनके आधार कार्ड को परिचय पत्र मान कर राहत दी जाए। व्यापारियों के सामान लाने ले जाने का समय निर्धारित किया जाए। सेठी ने कहा कि इसमें एक मुख्य विषय इस अभियान को हरकी पैड़ी के आसपास के सभी पार्किंग स्थल एवं उतरी हरिद्वार व मध्य हरिद्वार के बीच के गंगा घाटों सहित अपार्टमेंट्स तथा सोसाईटियों में विशेष सत्यापन अभियान चलाया जाए। प्रतिनिधिमंडल में प्रीतकमल सारस्वत, लालजी यादव, बृजमोहन शर्मा, मनोज ठाकुर, हरिमोहन शर्मा, एसके सैनी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *