हरकी पैड़ी पर तीर्थ पुरोहितों का धरना 27वें दिन भी रहा जारी, हरकी पैड़ी को एस्केप चैनल घोषित करने वाले शासनादेश को रद्द करने की मांग

हरिद्वार । 2016 में हरकी पैड़ी को एस्केप चैनल घोषित करने वाले शासनादेश को रद्द करने की मांग को लेकर हरकी पैड़ी पर तीर्थ पुरोहितों का धरना 27वें दिन भी जारी रहा। तीर्थ पुरोहितों ने शासनादेश निरस्त करने, हरकी पैड़ी पर मां गंगा को उसका वास्तविक सम्मान न लौटाने पर गंगा में सामूहिक जल समाधि लेने की चेतावनी दी है। शनिवार को उपवास पर आचार्य ब्रजेश वशिष्ठ व अनिल कौशिक बैठे। तीर्थ पुरोहितों ने अपने संकल्प के मुताबिक मांगों के समर्थन में पोस्टकार्ड अभियान की भी शनिवार से शुरुआत की। धरने के दौरान तीर्थ पुरोहितों ने निर्णय लिया कि इस मामले में तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डाक से ज्ञापन भेजकर पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा। साथ ही, पोस्टकार्ड अभियान के सभी पोस्टकार्ड भी उन्हें भेजे जाएंगे। राज्य सभा सांसद राजबब्बर भी धरने को पत्र के माध्यम से समर्थन दे चुके हैं। शनिवार को धरने में सौरभ सिखौला, सचिन कौशिक, आशीष गौतम, प्रदीप निगारे, राजू धोती वाले, अजय, हेमंत, सुनील चाकलान, चंदन जगता, सुशील चाकलान, आदित्य वशिष्ठ, मनीष शर्मा, अनमोल, पुरूषोत्तम, पंचभैय्या, सिद्धार्थ त्रिपाठी, हिमांशु वशिष्ठ, निखिल शर्मा, राजू गढ़वाली आदि बैठे। इन्होंने दिया धरने को समर्थन। जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट जसमहेंद्र सिंह, परम फाउंडेशन के अध्यक्ष सदक्ष पाराशर ने ने धरनास्थल पर पहुंचकर तीर्थ पुरोहितों को अपना समर्थन दिया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *