हरिद्वार जनपद में जारी रहेगा शनिवार व रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन, जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा लॉकडाउन में की जाएगी सख्ती, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके
हरिद्वार । जनपद में शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी। इसके साथ ही जिले में कन्टेन्टमेंट जोन में अब अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी तैनात रहेंगे और कंटेनमेंट जोन में आने वाली समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा इस सप्ताह भी शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या करीब 215 है। और बनाई जाने वाली हेल्प डेस्क के लिए अब एक समिति का गठन किया जाएगा उस समिति में एक अधिकारी और दो जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे। इसका उद्देश्य है कि कंटेंटमेंट जून में आने वाली समस्याओं को निस्तारण समिति के स्तर पर किया जाए अन्य किसी समस्या के लिए एसडीएम की जिम्मेदारी रहेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी पुलिस कर्मचारी हेल्थ वर्कर या प्रशासन का अधिकारी कर्मचारी जो करोना मैं कार्य कर रहा है उन्हें आदेश दिया गया है कि महीने में एक बार कोरोनावायरस अवश्य करवाएं। इसके लिए प्रत्येक शनिवार को एक कैंप लगाया जाता है और जिस क्षेत्र का कर्मचारी अधिकारी होगा वह वहां जाकर अपना कोरोना टेस्ट करवा सकता है।