व्यापारियों ने किया ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन, कहा-रोजाना सुबह सुबह रोस्टिंग के नाम पर की जा रही बिजली कटौती

हरिद्वार । उत्तरी हरिद्वार में दूसरे दिन भी कैपेसिटर बैंक लगाने के कारण सुबह बिजली गुल रही। जिस कारण क्षेत्र में करीब तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। उधर व्यापारियों ने बिजली कटौती होने पर ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि ऊर्जा निगम पहले कटौती की सूचना नहीं दे रहा है।

गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी ऊर्जा निगम ने बिना पूर्व में सूचना उपलब्ध कराए उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र की बिजली ठप कर दी।
शुक्रवार को महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने खड़खड़ी में विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि बिना पूर्व सूचना रोजाना सुबह सुबह रोस्टिंग के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है। बच्चों के पेपर चल रहे है। घण्टों लाइट बंद होने से व्यपारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। घरेलू लोगो को सुबह सुबह घर के काम काज में दिक्कत हो रही है। आरोप लगाया कि अधिकारी हो या विभाग के कर्मचारी फोन तक नहीं उठा रहे है। सीजन समय शुरू होने वाला है यदि कुछ शेष कार्य रहे भी होंगे तो उन्हें ऑफ सीजन में क्यों नहीं निपटाया गया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *