रुड़की में मूसलाधार बारिश से आवागमन बाधित, जगह-जगह जलभराव

रुड़की । मानसून की लगातार हो रही भारी वर्षा से जहां पूरा प्रदेश जलमग्न है,वहीं हरिद्वार जनपद भी पूरी तरह से जलभराव की समस्या से जूझ रहा है।जनपद की नदियां पूरी तरह उफान पर हैं और हो रही भारी वर्षा के चलते रुड़की नगर भी पूरी तरह से वर्षा के पानी में डूबा हुआ है। सबसे खौफनाक स्थिति रुड़की के रामपुर चुंगी की है,जहां भारी जलभराव होने पर लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में भारी वर्षा से निपटने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं,तो वहीं स्थानीय प्रशासन स्तर पर भी इस समस्या से निपटने व लोगों की आवाजाही सुचारू बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

रामपुर चुंगी पर कई फीट तेज बहाव पानी के चलते वोट लगाकर लोगों को राहत देने की कोशिश की जा रही है,तो वहीं रामपुर के लोगों द्वारा ट्रैक्टर लगाकर लोगों को पार कराया जा रहा है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इन ट्रैक्टर संचालकों द्वारा दोपहिया वाहनों से पास कराने का चार्ज पचास रुपए तथा चौपहिया वाहनों को पार कराने के नाम पर दो सौ तक की वसूली की जा रही है,हालांकि पुलिस ऐसे लोगों को अवैध वसूली करने पर लठिया भी रही है। रामपुर चुंगी पर जलभराव की समस्या कोई नई नहीं है,विगत अनेक वर्षों से यहां पर जलभराव की समस्या रही है,जिसका प्रमुख कारण रामपुर चुंगी से गुजरने वाले नालों पर अतिक्रमण कर छोटा करने तथा लगातार हो रहे आवासीय निर्माण के कारण वर्षा के पानी से जलभराव की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। समय रहते यदि इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाला समय बड़ा ही कठिन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *