Advertisement

ट्रांसपोर्टरों ने चक्का जाम करने की दी चेतावनी, कहा प्रदेश सरकार ने उत्पीड़न की हद कर दी

भगवानपुर । कस्बा भगवानपुर में आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्टर्स कांग्रेस की एक बैठक आयोजित की गई। शनिवार को आयोजित बेठक मैं प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट ने सभी ट्रांसपोर्टर्स ऐसोसिएशन से जुड़े लोगों को बताया कि उतराखंड सरकार द्वारा एक सडयंत्र के माध्यम से काॅमर्सियल वाहनों के लिए आटोमेटिक फिटनेस सैंटर प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए डोईवाला में बनाया गया है। जहाँ पर जिला हरिद्वार व देहरादून जिले के सभी वाहनों की फिटनेस के लिए डोईवाला ही जाना होगा जिसमें ई रिक्शा टैम्पो टैक्सी मैक्सी टैम्पो ट्रैवलर्स मैजिक एवं सभी प्रकार की बसों ओर ट्रकों की फिटनेस होगी । जबकि फिटनेस सैंटर परिवहन वयवसाइयों की सुविधा के अनुसार भी बनाये जा सकते हैं जबकि फिटनेस सैंटर सभी संभागीय परिवहन कार्यालय में उपलब्ध थे और इस प्रकार की फीस ओर सामान के किमतों में भी भारी बढौतरी की गई है । साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो 29 नवंबर को समपू्रण उतराखंड में वाहनों का चक्का जाम कर विधानसभा के घेराव का किया जाएगा। इस अवसर पर बेठक में उपस्थित संजय सैनी, इसरार, तरूण सैनी, मुकेश शर्मा, संदीप कुमार ,मनोज चोधरी, गुलशेर, मुकीम, सरफराज, कुलदीप, मंजीत सिंह, आदेश शर्मा, अफजाल तयागी, दिलशाद तयागी, आमिर, आलम, नीसी सैनी ,जहांगीर ,सहादत राणा ,फुरकान अहमद, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *