झबरेड़ा पुलिस ने सोलर प्लांट में चोरी करने वाले दो आरोपी को किया गिरफ्तार
झबरेड़ा । थाना क्षेत्र के गांव स्थित सोलर प्लांट में चोरी करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करके कोर्ट में पेश किया गया।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि ग्राम भलस्वागज में सोलर प्लांट लगा हुआ है। इस प्लांट से सूर्य के रोशनी से बिजली बनाकर तारों के माध्यम से बिजली सप्लाई की जाती है। सोलर प्लांट से अज्ञात ने बिजली तार चोरी कर लिए। पुलिस ने दो लोगों को ग्राम सुनहेटी आलापुर के खेतों में बिजली तार जलाकर उनमें से तांबा निकालते हुए देख लिया। पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले आई। पूछताछ करने पर दोनों ने सोलर प्लांट से बिजली तार चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी सचिन व नकुल ग्राम कुंजा बहादुरपुर को कोर्ट में पेश किया है।