हरिद्वार में अनलॉक-वन के तहत खुले धार्मिक स्थल, पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोले गए मनसा देवी के कपाट, प्रसाद का वितरण नहीं
हरिद्वार । अनलॉक-वन के पहले चरण में हरिद्वार में आज से धार्मिक स्थल और मंदिर खुल गए। इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। मंदिरों में श्रद्धालुओं के आरती करने, चरणामृत और प्रसाद वितरण पर राेक लगाई गई है । धार्मिक स्थलों में सिर्फ व्यक्तिगत पूजा की अनुमति होगी। किसी व्यक्ति को आरती करने, मंडली जमाकर भजन करने और सामूहिक प्रार्थना सभा की अनुमति नहीं होगी। पुजारी अपने समय अनुसार अकेले आरती कर सकेगा। धार्मिक स्थान के अंदर प्रसाद या पवित्र जल का न तो वितरण हो सकेगा और न ही छिड़काव किया जा सकेगा। धार्मिक स्थानों पर सामुदायिक रसोई, लंगर और अन्न दान से भोजन बनाते और वितरित करते समय शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन करना होगा। वहीं दूसरी ओर मनसा देवी मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए गए हैं। मुख्य पुजारी पंडित सुरेश तिवारी ने बताया कि मंदिर के बाहर पहले श्रद्धालुओं को सेनीटाइज किया जाएगा। उसके बाद श्रद्धालु मां के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को फिलहाल प्रसाद वितरण नहीं किया जाएगा।