केंद्रीय विद्यालय 2 में पर्यावरण दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, अंतर्विद्यालय प्रतियोगिता में विभा द्वितीय एवं रिदा तृतीय रहीं

रुड़की । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की ने अपने विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति चेतना जगाने हेतु विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण करके इस समारोह की शुरुआत की तथा विद्यालय के विभिन्न छात्र छात्राओं ने अपने घर एवं आसपास के स्थानों पर कोरोना संक्रमण के प्रति सतर्कता बरतते हुए पौधारोपण किया । साथ ही साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए पोस्टर एवं नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भारी संख्या में वर्चुअली भाग लिया। प्रत्येक कक्षा के चयनित बच्चों की उत्कृष्ट प्रविष्टियों को विद्यालय के फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया गया है ।‌ विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विभिन्न वर्गों में विजेता रहे बच्चों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे तथा विद्यालय खुलने पर उन्हें पारितोषिक भी दिए जाएंगे । केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की के बच्चों ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय के द्वारा आयोजित की गई पर्यावरण पेंटिंग प्रतियोगिता में भी संभागिता की तथा कक्षा 1 से 5 के ग्रुप में विभा ने द्वितीय तथा कक्षा 9 से 12 के वर्ग में रिदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । पोस्टर प्रतियोगिता में मुख्य रूप से हर्षित ,अन्हा अली, अनन्या सोम वर्मा, प्रियांशी सेमवाल, कृष्णा हंसिका, वैभवी संस्कृति दत्ता, अभिनव कुमार मीनल, ट्विंकल राना, संजना नेगी, इशिका एवं अनामिका आदि सहित सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय की कला शिक्षिका श्रीमती संगीता पंवार के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को घनश्याम बादल, शम्स तबरेज, श्रीमती रीता सिंह, बिनीता सिंह, डॉ बीके पांडे , एच सी भट्ट, दीपक शर्मा आदि ने बधाई दी है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *