योग सप्ताह के अंतर्गत होंगे विभिन्न कार्यक्रम

रुड़की। 15 से 21 जून तक चलने वाले योग सप्ताह के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- 2 रुड़की में ऑनलाइन योगाभ्यास की वर्चुअल कक्षाओं के समापन के बाद कल से प्रातः 7:00 से 8:00 तक विद्यालय के बच्चे प्रतिदिन योगाभ्यास करेंगे ।
योग सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए योगाभ्यास एवं योगासनों के अतिरिक्त भी कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिनके अंतर्गत योग से संबंधित पोस्टर पेंटिंग एवं आर्टिकल राइटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पहले भी विद्यालय में योगाचार्य के निर्देशन में योगासन आदि कराए जाते रहे हैं तथा भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियां निरंतर जारी रहेंगी।
