आई. एम. एस. रुड़की में “वेव्ज 2023” कार्यक्रम का आयोजन
रुड़की । प्रबंध अध्ययन संस्थान रुड़की में “वेव्ज 2023” कार्यक्रम के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, आर्ट एंड क्राफ्ट, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं स्र्पोटस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी इं० मुजीब मलिक, फराह मलिक, अक्षरा सिंह, मानसी गुप्ता, सानिया मलिक एवं डा० डी० बेबी मोसेस ने कार्यक्रम के विभिन्न चरणो मे होने वाली प्रतियोगिताओ के विजेताआ को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम के प्रथम चरण मे आर्ट एंड क्राफ्ट एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसके निर्णायक मंडल मे शैफिल्ड स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना गौड एवं रुबी शर्मा शामिल थी । प्रतियोगिता के प्रथम चरण मे आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार क्रमशः वंदना, एवं अभिषेक सैनी ने प्राप्त किया एवं पोस्टर मेकिंग में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार क्रमशः आर्यन चौहान एवं सानिया ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण मे खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमे वालीबाल में प्रथम स्थान दीक्षान्त, तरुण, आर्यन, हर्ष, पियांशु एवं तुषार ने प्राप्त किया । क्रिकेट में अहमर खान, जव्वाद अजय, अभिषेक, हेमन्त एवं दीपक कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बैडमिंटन में प्रियांक एवे मोइन, बैडमिटन (महिला) में झिलमिल कौशिक एवं शैली, कैरम मे आर्यन एवं दीपक तथा शतरंज मे प्रियांक एवं तुषार ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये इं० मुजीब मलिक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थान की निदेशिका डा० डी० बेबी मोसेस ने अपने संबोधन में संसथान की उपब्धियों पर प्रकाश डालते हुये भविष्य में छात्र छात्राओं के मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु भविष्य मे ऐसी प्रतियोगिता करते रहने की बात कही । कार्यक्रम के तृतीय चरण में आराधना, हिमान्शु छवि, आशिका, सन्नी, सानिया, वंशिका, रजनी, निशा, अमन, अनिरूध, जैनब, सुमन, श्रुति, निहारिका, मोइन, इतिका आदि ने नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम के तीनों चरणों के आयोजन में संसथान की डा० सबा अर्फी, कौशल किशोर शर्मा, मनोज शर्मा, अशरउद्दीन, विशाखा चौहान, दिव्या विराना, शैलेन्द्र ठाकुर, कमर आलम, नेहा आहुजा, फरहा सुभानी, अमित कुमार, अर्पूवा त्यागी, मेद्या राना, जतिन कक्कड, पंकज जोशी, काशिफ खालिद, विकास कुमार, देविका चावला आदि का कार्यक्रम के दौरान महत्वपूर्ण योगदान रहा।