लक्सर के आबादी क्षेत्र में रात को घुसा जंगली हाथी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, हाथी को पकड़ने के लिए वन विभाग ने टीमें लगाई

 

लक्सर । शुक्रवार आधी रात के बाद जंगल से भटक कर एक हाथी लक्सर कस्बे के वार्ड 6 में घूमता दिखाई दिया है। लक्सर क्षेत्र में दो-तीन दिन से हाथी दिखाई दे रहा है। तीन दिन पहले नगला किताब गांव में पहली बार यह हाथी देखा गया था। वहां हाथी ने एक ग्रामीण की गाय को कुचलकर बुरी तरह घायल कर दिया था। बीती रात नगर के वार्ड 6 में हाथी नजर आया है। आसपास के लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। हाथी गन्ने के खेतों से बाहर निकला और कॉलोनी में घुस आया। काफी देर तक हाथी कॉलोनी में ही चहलकदमी करता रहा और फिर से खेतों की तरफ चला गया। स्थानीय लोगों ने हाथी की वीडियो भी बना ली। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है। लोगों में दहशत है कि कभी लक्सर के आबादी क्षेत्र में जंगली हाथी नहीं देखा गया। लक्सर वन रेंजर यशपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि हाथी को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *