जीवन जीने की कला का ज्ञान देते हैं भगवान श्री कृष्ण, एसएमजेएन कॉलेज में किया गया ‘जय कन्हैया लाल की’ कार्यक्रम का आयोजन

 

हरिद्वार । एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ‘जय कन्हैया लाल की’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज के व्याख्यान कक्ष में माँ सरस्वती की वन्दना कर किया गया।
इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने अपने सन्देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनायें देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण 16 कलाओं से परिपूर्ण थे, उन्होंने जीवन जीने की कला का ज्ञान भी दिया। भगवान श्री कृष्ण का जीवन हमें सिखाता है कि कैसे हम अपने जीवन में चुनौतियों का सामना करें और उनसे बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के उपदेश हमें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र चाहे वह नैतिकता हो, आध्यात्म हो या व्यक्तिगत विकास हो, में मार्गदर्शन करतें हैं।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने हमें सिखाया है कि कैसे प्रेम और करूणा से हम दूसरों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हमें भगवान श्री कृष्ण के संदेशों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए, और उनके आदर्शों को अपनाकर एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने बताया कि नयी शिक्षा नीति में के अन्तर्गत श्रीमदभागवत गीता को सम्मिलित किया है।
मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए भगवान श्री कृष्ण के जीवन से हमें प्रेम, करूणा और न्याय की शिक्षा मिलती है।
इस अवसर पर काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुति दी गयी जिसमें सरस्वती वन्दना चारू, इशिका व साक्षी द्वारा, मेरे सरकार आये हैं भजन चारू द्वारा, श्री कृष्ण लीला ओमिशा, चारू, महक, अंशिका, मोनिका, पलक, रिया, अंजली, टिया, ईशा, देविशा द्वारा, श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी भजन ईशिका, प्रीत, साक्षी द्वारा, राधा-कृष्ण नृत्य मुकुल, मानसी वर्मा, ईशा द्वारा प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय की संगीत विभाग की शिक्षिका व कार्यक्रम संयोजक डाॅ. अमिता मल्होत्रा की बड़ा नटखट है कृष्ण कन्हैया भजन की प्रस्तुति ने सभी श्रोत्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर डॉ जे सी आर्य, डॉ सरोज शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. अनुरिषा, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. पल्लवी राणा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. पदमावती तनेजा, वैभव बत्रा, डाॅ. विजय शर्मा, गौरव बंसल सहित काॅलेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share