उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे: अरविंद केजरीवाल, आप संयोजक ने पार्टी का दस बिंदुओं का किया घोषणा पत्र जारी
हरिद्वार । आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी का दस बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी किया।उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही पार्टी इन घोषणाओं को पूरा करेगी। सिडकुल स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने सरकार बनने पर उत्तराखंड में भ्रष्टाचार समाप्त करने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति बहाल रखने का दावा किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप सरकार ने पिछले सात सालों में दस लाख युवाओं को रोजगार दिया है। उत्तराखंड में जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक आम आदमी पार्टी बेरोजगारों को पांच हजार रुपये मासिक भत्ता देगी।केजरीवाल ने कहा कि सत्ता में आने पर 18 साल से ऊपर की महिलाओं को एक हजार रुपये उनके खाते में डाले जाएंगे। दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने, सड़कें ठीक करने, स्वास्थ्य स्वाएं, शिक्षा बेहतर बनाने का दावा किया। उन्होंने मुफ्त तीर्थयात्रा योजना लागू करने, उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक राजधानी बनाने, शहीद सैनिकों के परिजनों को एक करोड़ सम्मान राशि देने का वादा किया।