देहरादून। विधानसभा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा की शुरुआत के मद्देनजर विधानसभा परिसर में वैदिक मंत्रोचारण के साथ यज्ञ करवाया। सोमवार को इस दौरान विधानसभा के कार्मिकों द्वारा यज्ञ में आहूति डालकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए राज्य हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया।
ऋतु खंडूडी भूषण ने विधिवत यज्ञ में भाग लिया। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि, खुशहाली की कामना करते हुए विधानसभा के कार्मिकों के हित में कार्य करने की बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह अपने महत्वपूर्ण पड़ाव का शुभारंभ हमेशा यज्ञ से करती हैं व उस यज्ञ में संकल्प लेकर कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करती हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कार्मिकों से कहा कि हमें विधानसभा में नए कीर्तिमान स्थापित करने हैं जो देश के लिए आदर्श विधान सभा के रूप में स्थापित हों। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने पदों पर रहते हुए दायित्वों का निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विधानसभा के सभी कार्मिक उनके परिवार की तरह हैं व कार्मिकों की समस्या के समाधान के लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगी।
उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश और जनता के हित में कार्य करना होगा व जिसके लिए हम सभी संकल्पित भी हैं।
इस अवसर पर सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल, संयुक्त सचिव नरेंद्र रावत, अपर सचिव चंद्र मोहन गोस्वामी, प्रमुख प्रतिवेदक हेम गुरानी, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, प्रोटोकॉल अधिकारी मयंक सिंघल, व्यवस्था अधिकारी दीपचंद, समीक्षा अधिकारी मुकेश हटवाल, प्रवीण जोशी, राजीव बहुगुणा, शशि प्रभा, वंदना हर व्यासी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक विधानसभा में मंत्रियोंं के कार्यालय के उद्धघाटन और पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। निशंक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी तथा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के कार्यालय में पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। निशंक ने सभी को राज्य हित में बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
वहीं पांचवीं विधानसभा के प्रथम सत्र के कार्य संचालन एवं विधायी कार्यों को लेकर कार्य मंत्रणा की बैठक आयोजित की गई| बैठक के दौरान कार्य मंत्रणा समिति के सदस्यों द्वारा सत्र के दौरान चलने वाली संसदीय कार्यवाही पर चर्चा की गई|
वहीं दूसरी ओर,मंगलवार से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र को लेकर यातायात पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन व रैली को देखते हुए प्रगति विहार, शास्त्रीनगर बाइपास बैरियर, डिफेंस कालोनी और विधान सभा तिराहा पर बैरियर प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं।
Leave a Reply