केंद्र सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने मशाल जुलूस निकाल कर जताया विरोध, कहा-जो सच बोलता है उसे ईडी-सीबीआई से डराया जा रहा

हरिद्वार । केंद्र सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ जो सच बोलता है उसे ईडी और सीबीआई से डराया जाता है। लेकिन कांग्रेस डरने वाली नही है। केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस और मजबूती से विरोध प्रदर्शन करेगी। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर मशाल जुलूस को सूक्ष्म रूप में शांति पूर्वक ललतारौ पुल से शहीद पार्क तक निकाला गया।

बुधवार रात को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जुलूस पहले ललतारौ पुल से हरकी पैड़ी तक निकालना था, लेकिन मंत्री का देहांत होने पर कार्यक्रम को सूक्ष्म किया गया। प्रदेश अध्यक्ष कहा कि पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक ने पुलवामा हमले पर पोल खोली तो उन पर भी जांच बैठा दी गई है। सरकार हठधर्मिता कर सभी को डरा रही है। लेकिन कांग्रेस न डरने वाली है और न पीछे हटने वाली है। ज्वालापुर विधायक ई. रवि बहादुर ने कहा कि भाजपा सरकार सच का सामना नहीं कर रही। जनता को धीरे-धीरे सब समझ आ रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के उठाए सवालों का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास नहीं है। मशाल जुलूस के दौरान मेयर अनिता शर्मा, अभाव्या चौहान, अनुकृति गुसाईं, महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, ग्रामीण अध्यक्ष राजीव चौधरी, पूर्व दर्जाधारी डॉ. संजय पालीवाल, कैश खुराना, विपिन पेहवल, तुषार कपिल, शुभम जोशी, अशोक शर्मा, अनिल भास्कर, एजाज अली, अशोक सैनी, जुनैद राना, तनवीर कुरैशी, तनुज चौहान, नितिन तेश्वर, हिमांशु बहुगुणा, लक्ष्य चौहान, जतिन हांडा, समर्थ अग्रवाल, शारिक अली, सागर, शुभम बर्मन, अंकित, निखिल सौदाई आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share