भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का आभार जताया, कहा डॉ निशंक ने 16608 प्राथमिक शिक्षकों को राहत देने का काम किया
हरिद्वार । भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ ने राज्य के 16608 प्राथमिक शिक्षकों को राहत देने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का आभार जताया है। भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ जनपद हरिद्वार के जिला संयोजक प्रदीप त्यागी ने बताया कि सन 2001 से 2018 तक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने 16608 शिक्षकों को 6 माह का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण देकर प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त तो कर दिया,मगर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से इस प्रशिक्षण की मान्यता नहीं ली गई,जिससे इन शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक गई। जिससे परेशान ये शिक्षक विगत कई वर्षों से मान्यता हेतु प्रयासरत थे। गत वर्ष स्थानीय डॉ निशंक केमानव संसाधन मंत्री बनने पर भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रदीप त्यागी ने भी इन शिक्षकों की पैरोंकारी उनसे की थी। कल केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा इस विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण को मान्यता प्रदान करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है जिससे राज्य के 16608 प्राथमिक शिक्षकों का भविष्य अंधकार में होने से बच गया है ।भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ ने इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक,राज्य के शिक्षामंत्री अरविंद पांडे एवं विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।