स्वामी विवेकानंद शाखा औरंगाबाद ने 52 वें दिन भी वितरित किए खाने के पैकेट, क्षेत्र में हो रही है सराहना, रानीपुर विधायक आदेश चौहान और भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने कि स्वयंसेवकों की तारीफ

हरिद्वार । बहदराबाद विकास खंड के औरंगाबाद (शिव रसोई)में स्वामी विवेकानंद शाखा औरंगाबाद के द्वारा लॉक डाउन के समय में स्वयंसेवकों के द्वारा तन ,मन, धन से भोजन खिलाने का कार्य पिछले 52 दिन से निरंतर चलाया जा रहा है । शिव रसोई औरंगाबाद में वीर प्रताप चौहान जिला सेवा प्रमुख , शरद जी विभाग प्रचारक हरिद्वार, अमित जी जिला प्रचारक, रोहित जी जिला विद्यार्थी प्रमुख, अमित जी खंड बौद्धिक प्रमुख ,अभिषेक जी खंड सेवा प्रमुख, राकेश जी वरिष्ठ समाजसेवी ,आदेश चौहान विधायक ,राजबीर सिंह चौहान महामंत्री भेल मजदूर संघ बीएचईएल.,, राकेश चौहान ठेकेदार ,रजनीश मंडल कार्यवाह,संजीव मैनेजर मिल्टन कंपनी, ने पहुंचकर सहयोग और स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया । इस पुण्य कार्य में 35 से अधिक स्वयंसेवक लगे हैं । सामर्थ्य अनुसार इस ईश्वरीय कार्य में सहयोग दे रहे हैं ।।आदित्य चौहान खंड कार्यवाह बहादराबाद के संचालन में भोजन वितरण रोशनाबाद, अन्नेकी, औरंगाबाद ,टीरा ,नवोदय नगर ,सिडकुल में वितरण किया जाता है ।भंडार प्रमुख- मोहित आरव, वितरण प्रमुख -चंद्रमोहन, सचिन मास्टर योगेश, मां लाखन, चरण सिंह ,तेलूराम,विजयपाल ,बिरमपाल, मनीष ,नितेश, हर्ष, अपूर्व ,अभिनव ,दिशांत, विवेक ,सनी ,प्रियांशु ,अंकित, नितिन ,हेमंत,प्रिंस, मोंटू ,सागर ,पीयूष ,राहुल, ममता ,कुरनेश ,गीता, बबीता व विजय चौहान जिला कोषाध्यक्ष भाजपा व जिला नामित सदस्य हरिद्वार आदि इस कार्य को निरंतर ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं । सभी सभी स्वयंसेवकों सभी सहयोग करने वालों का आभार ,अभिनंदन ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share