उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बदला मौसम, चमोली समेत इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी
देहरादून । उत्तराखंड में आज भी मौसम बदला हुआ है। पहाड़ में जहां बारिश हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में बादल छाए हैं। उधर, कई जिलों में आज बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। जबकि देहरादून समेत रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पौड़ी, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल व हरिद्वार जिले में हल्की बारिश होने के आसार हैं।