सिडकुल के लेबर चौक पर लटका मिला युवक का शव, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई
हरिद्वार । सिडकुल में लेबर चौक के पास सड़क किनारे पेड़ पर फंदे से एक युवक का शव लटका मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्ट्यता फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। रविवार की सुबह सिडकुल थाना पुलिस को सूचना मिली कि लेबर चौक के पास पेड़ पर एक युवक फांसी पर लटका हुआ है। जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतारा तो उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास कर रही है।