84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की में कैडेट सम्मान समारोह का आयोजन, बीएसएम महाविद्यालय की एसयूओ सुमन जोशी को महानिदेशक एनसीसी कमेंडेशन कार्ड व बैच देकर किया गया सम्मानित
रुड़की । आज 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की में आयोजित किए गए कैडेट सम्मान समारोह में बीएसएम महाविद्यालय, रुड़की की एसयूओ सुमन जोशी को महानिदेशक ने एनसीसी कमेंडेशन कार्ड व बैच देकर सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त सेंट ऐंस स्कूल, रुड़की की कैडेट इशिता गुप्ता व आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर की कैडेट अंशिका ढाका को प्रशंसा पत्र देकर कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा सम्मानित किया गया ।
एसयूओ सुमन जोशी उत्तराखंड राज्य की एकमात्र कैडेट है जिनको महानिदेशक एनसीसी कमेंडेशन कार्ड व बैच से सम्मानित किया गया है, इनके द्वारा विगत वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह व यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम किर्गिस्तान हेतु चयनित होकर प्रतिभाग करना वाहिनी के लिए ही नही सम्पूर्ण राज्य के लिये गौरवशाली क्षण रहे । एसयूओ सुमन जोशी के पिता महेश चंद्र जोशी भारतीय सेना की 71 इंजीनियर रेजीमेंट से सेवानिवृत है व माता नीमा जोशी ग्रहणी है ।
इसके अतिरिक्त जिन कैडेट्स को सम्मानित किया गया उनके द्वारा पर्यावरण बचाओ जन जगाओ कार्यक्रम में चित्रकला के माध्यम से प्रतिभाग किया गया था व इनको उत्कृष्ट चित्रकला हेतु भारत सरकार द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करवाया गया । आज के कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह, सूबेदार मेजर अमर सिंह, सूबेदार पंकज पाल, कार्यालय अधीक्षक प्रशिक्षण रवि कपूर, बीएचएम केशवानंद, हवलदार भरत सिंह, संदीप कुमार, राजेंद्र, प्रकाश, संदीप बुड़ाकोटी आदि उपस्थित रहे।