रविदास जयंती पर भगवानपुर में निकाली गई शोभायात्रा, भाजपा नेता सुबोध राकेश ने किया शुभारम्भ, कहा गुरु रविदास के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है
भगवानपुर । भगवानपुर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में भगवानपुर में संत रविदास जी महाराज के शोभा यात्रा का फिता काटकर उद्घाटन किया। जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने यह सिद्ध कर दिया है कि सच्ची भक्ति और श्रद्धा के द्वारा ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है। लोग उनके दर्शन से प्रभावित होकर उनके शिष्य बनते चले गये। कहा संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज से बुराइयों को दूर किया जा सकता है। इस मौके पर रवि कुमार, रामनिवास, सोमपाल, सचिन, ललित कुमार, मोहन सिंह, रितेश, नीटू कुमार, संजय प्रधान, सतवीर, सुंदर, शुभम, सचिन कुमार, सुधीर कुमार, लक्ष्मीचंद, अनिल कुमार, ऋषिपाल प्रधान, बाबूराम, पिंटू, मोहित कुमार, महेंद्र, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।