भाजपाइयों ने शक्ति केंद्रों पर सुनी पीएम मोदी के मन की बात, रुड़की पश्चिम मंडल में 15 शक्ति केंद्रों पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

रुड़की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के सभी शक्ति केंद्रों पर एकत्र होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई बातों को अमल में लाने और उन्हें जन-जन तक पहुंचाने की अपील पदाधिकारियों ने की। रुड़की पश्चिम मंडल में 15 शक्ति केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की परिस्थिति और स्थानीय स्तर पर किए जाने वाले सार्थक प्रयासों और कुंभ पर विशेष चर्चा की। संत गुरु रविदास को जयंती पर नमन किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न स्थानों पर जैविक एवं आधुनिक खेती का उदाहरण देते हुए इसे अमल में लाने की अपील की। शक्ति केंद्र गणेशपुर उत्तरी का कार्यक्रम अनूप बंसल के आवास पर हुआ। जिसमें मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंधू, कविश मित्तल, गौरव त्यागी, हर्षित गुप्ता, मनोज गोस्वामी, आकांक्षा बंसल, अनिता सिंघल, रीना रानी, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। वहीं आवास विकास में पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर ब्रिजेश त्यागी, बीएल अग्रवाल, अशोक शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share