एचआरडीए मिशन आयुरप्लांट्स अभियान आगे बढ़ा, सीओ सिटी कार्यालय पर लगाए गए गिलोय एवं तुलसी के पौधे
हरिद्वार । यशस्वी शर्मा ब्रांड अम्बेसडर एचआरडीए मिशन आयुरप्लांट्स तथा ॐ आरोग्यं योग मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में आयुरप्लांट्स अभियान को आगे बढ़ते हुए आज शर्मा ने अभय सिंह सी.ओ.सिटी हरिद्वार के कार्यालय में गिलोय एवं तुलसी के पौधे लगाए। यशस्वी शर्मा ने आज पौधे लगाने के पश्चात कहा की पौधे लगाने में बहुत अच्छा लग रहा है। क्योंकि इससे पर्यावरण शुद्ध होगा तथा हमे बहुत सारी ऑक्सीजन मिलेगी इससे हम स्वस्थ रहेंगे। सी.ओ.सिटी अभय सिंह ने यशस्वी शर्मा शुभकामनायें देने के साथ ही कहा कि यशस्वी शर्मा की इस ऊर्जा को देखकर अच्छा लग रहा है कि वो आयुरप्लांट्स अभियान अच्छे से आगे बढ़ाते हुए हर घर पौधे लगाने के लिये प्रयास कर रही है। योगी रजनीश ने कहा कि यशस्वी शर्मा का हर घर आयुरप्लांटस अभियान का प्रयास एक दिन सम्पूर्ण हरिद्वार को जाग्रत करेगा। जिससे हरिद्वार का प्रत्येक व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ रहेगा।