व्यापार मंडल ने पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी, शहीदों के बच्चों को मिले सरकारी नौकरी, प्रधानमंत्री से शहीदों के परिवारों को हर सम्भव सुविधाएं पहुंचाने की मांग की
हरिद्वार । महानगर व्यापार मंडल ने पुलवामा में शहीद हुए अमर शहीदों को शालिग्राम घाट पर उपस्तिथ होकर माँ गंगा में पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए उनकी आत्मा की शांति को गंगा घाट पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए व्यापारियों ने देश के प्रधानमंत्री से मांग की देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के परिवारों को हर सम्भव सुविधाएं पहुंचाई जाए। उनके परिवार के बच्चो को सरकारी नोकरी के साथ साथ हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए यही असली श्रद्धांजलि अमर शहीदों के लिये होगी । जो इस देश के लिए अपना बलिदान देकर चले गए वो हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। हम उन्हें कभी भुला नही पाएंगे। हम देश की सरकारों से मांग करते है कि उनके परिवारों को वो सभी सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए जिसके वो हकदार है। माँ गंगा से प्रार्थना है कि वो उनके परिवारों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी, शिवशक्ति व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा,बिजनोरी महासभा अध्यक्ष प्रमोद गिरी, हिलबाइपास व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल बंसल, भीमगोडा पूर्व अध्यक्ष अजय अरोड़ा,व्यापारी नेता गुलशन भसीन,खड़खडेश्वर अध्यक्ष राजेश सुखीजा,महामंत्री दीपक मेहता,प्रीतम सिंह,मिंटू गिरी,पुनीत बजाज, आनन्द बर्थवाल,रवि प्रकाश नृसिंह, मयंक जोशी,सुशील कुमार, दीपक कुमार,अनुज गुप्ता,राजेश कुमार, सुभाष ठक्कर, विनोद गिरी, विशाल मलिक, धर्मपाल प्रजापति,रविन्द्र चौहान,प्रदीप कुमार,प्रमोद कुमार, उपस्तिथ रहे।