चिन्मय डिग्री कॉलेज में पुलवामा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, प्राचार्य ने कहा आज का दिन बलिदान व शहीद दिवस के रूप में हमेशा याद रखेंगे
हरिद्वार । चिन्मय डिग्री कॉलेज के सभी छात्र छात्रओं एवं सभी गुरुजन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चिन्मय डिग्री कॉलेज में गतवर्ष पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को छात्र छात्रओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने भाव प्रकट किए। चिन्मया डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ आलोक कुमार व छात्र संघ अध्यक्ष अमन कुशवाहा ने शहीदो को पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राचार्य आलोक कुमार ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए CRPF के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, साथ ही समस्त छात्र छात्रओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अगर छात्र – छात्राएं अपने जीवन मे सकरात्मक बदलाव करते हैं तो वो भी देश की सेवा है। छात्र संघ अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य (अभाविप ) अमन कुशवाहा ने कहा की पुलवामा में शहीद सभी C R PF के जवानों को याद करते हुए उन शहीद जवानों को हम हमेशा याद रखेंगे और पूरे भारतवर्ष के इतिहास में यह दिन काले दिवस के रूप में था और रहेगा। अमन ने सभी युवाओ से आग्रह किया कि वह इस दिन को प्रेम दिवस (वेलेंटाइन दिवस ) का नाम ना देकर बलिदान व शहिद दिवस के रूप में हमेशा याद रखे। जिसमे सिम्मी अग्निहोत्री ,नेहा, गोरी, पवन, तान्या, कनिष्का आदि छात्र छात्रओं ने अपने भाव प्रकट करे। इस दौरान सभी छात्र छात्रएं उपस्थित शेलश त्रपाठी, संचित चौहान ,धर्मेश सिंह प्रज्ञा चौहान निलेश कनिका मल्लिका अनिल ,सुदीप,आशीष, रोहित,आयुष, दीपक ,आकाश ,सिद्धार्थ ,ईशा टिंवकल ,सपना, राशि ,इत्यदि छात्र छात्राओं ने अपने उद्गार व्यक्त किए।