गांधी व शास्त्री के जीवन-संषर्ष से प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए: राजीव शर्मा, नगर पालिका शिवालिक नगर की ओर से आयोजित किए गए कई कार्यक्रम
शिवालिक नगर । नगर पालिका शिवालिकनगर के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने संपूर्ण भारतवर्ष में मनाए जा रहे 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संपूर्ण भारत में कचरा प्रबंधन की जारी गतिविधियों तथा गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर समस्त सफाई मित्रों वंदना, सीमा, विशाल, राजा, अनिकेत, जय नाथ आदि को अमृत सम्मान से सम्मानित किया।
साथ ही कोरोना काल में समाज के लिए उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले सभासद गणों ,कार्यकर्ताओं व नगर के अन्य नागरिकों कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम मे अध्यक्ष राजीव शर्मा जी ने उपस्थित सभी सम्मानित जनों को मतदाता व स्वच्छता की शपथ दिलवाई और सभी से आग्रह किया कि सभी लोग स्वच्छता में अपना सहयोग करें। कार्यक्रम तत्पश्चात गांधी व शास्त्री की जयंती के अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में विशेष महा स्वच्छता अभियान सीआईएसएफ पुल से चिन्मय डिग्री चौक तक चलाया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर राजीव शर्मा ने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए देश के लिए उनके योगदान को अभूतपूर्ण बताया। राजीव शर्मा ने कहा कि 2 अक्टूबर भारत के इतिहास में खास महत्व रखता है यह दिन देश के दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है उन्होंने कहा कि गांधी जी के कार्यों तथा विचारों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई थी और शास्त्री जी की सादगी और विनम्रता के लोग कायल थे उन्होंने 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान जय जवान जय किसान का नारा दिया था। 2 अक्टूबर के दिन ही माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की और आज संपूर्ण देश में लगातार स्वच्छता के उपर विशेष जोर दिया जा रहा है और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का जो सपना स्वच्छ भारत का है वह साकार हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी व उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ सभी क्षेत्रवासियों को मिल रहा है अनेक विकास के कार्य पूरे क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं निश्चित ही कुशल नेतृत्व के कारण आज हमारा देश ,प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है और निश्चित ही हम इस नेतृत्व के साथ एक विकासशील, स्वच्छ व सुंदर देश और प्रदेश की कल्पना कर सकते हैं। इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा, सभासद पंकज चौहान, हरिओम चौहान, बबीता देवी व रीना तोमर, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अंशुल शर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल, अवधेश राय, अशोक शर्मा, दीपक चौहान ,अमित भट्ट ,नवीन भट्ट, अजय अरोड़ा, राजेश बालियान, सौरभ सक्सेना, विशाल सिंह, सोनू सैनी ,विकास गुर्जर ,रोहित चौहान, रितिक तिवारी, इस्तकार अली, नगर पालिका कर्मचारी आदि मौजूद रहे।