उत्तराखंड के उच्च शिक्षामंत्री धन सिंह रावत की घोषणा, विवि और कॉलेज के छात्रों को मिलेगा स्मार्ट टैबलेट, कहा टैबलेट से छात्रों को पढ़ाई करने में सहायक होगा, केवल ज्ञान पोर्टल ही अपलोड किया जाएगा

देहरादून । उत्तराखंड के उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ .धन सिंह रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों को 15 हजार रुपये की कीमत का एक स्मार्ट टैबलेट मिलेगा। टैबलेट से छात्रों को पढ़ाई करने में सहायक होगा। टैबलेट में केवल ज्ञान पोर्टल ही अपलोड किया जाएगा। जिसका खर्चा प्रदेश सरकार स्वयं वहन करेगी। टैब का वितरण दिसंबर में किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, काबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मेयर अनीता ममगाईं, हर्षवर्धन शर्मा, ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया। महाविद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में काबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि बीते पांच साल में उच्च शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। जो नहीं हुआ उसे महाविद्यालय और छात्र अपने स्तर पर लिखित पत्र में भेजें। काबीना मंत्री ने कहा महाविद्यालय और विवि में 2 लाख 72 हजार छात्र पढ़ रहे हैं। दिसंबर में इन सभी छात्रों को 15 हजार रुपये का एक स्मार्ट टैब दिया जाएगा। टैब में केवल ज्ञान पोर्टल रहेगा। इसके अलावा और कोई भी सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होगा। इससे छात्रों को पढ़ाई में सहयोग मिलेगा। इस मौके पर महंत वत्सल प्रपन्न शर्मा, वरुण शर्मा, पं. रवि शास्त्री, गीता कुकरेती, दीप शर्मा, जयेंद्र रमोला, बचन पोखरियाल, वीरेंद्र शर्मा, अशोक अग्रवाल, जितेंद्र बिष्ट, विनय उनियाल, मदन मोहन शर्मा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share