पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर किया हमला, तीन को लगी चोट, एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की । सुल्तानपुर में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले में तीन को चोट लगी, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मेडिकल कराने के बाद घायल पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। सुल्तानपुर निवासी मेहरबान की अपने पड़ोसी सगीरा के परिवार से रंजिश चल रही है। गत दिवस सगीरा की मेहरबान से हल्की कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उनका बीच बचाव करा दिया और दोनों अपने घर चले गए। आरोप है कि देर शाम मेहरबान के परिवार के लोग घर के आंगन में अलाव जलाकर ताप रहे थे। तभी सगीरा अपने तीन बेटों के साथ लाठी, डंडे और धारदार हथियार लेकर घर में घुस आया और अलाव ताप रहे लोगों पर हमला कर दिया। हमले में मेहरबान का चचेरा भाई तहसीन धारदार हथियार लगने से घायल हो गया। उसे बचाने आए मेहरबान के बेटे समीर व भतीजे उस्मान को भी चोट लगी। शोरगुल सुन लोग इकट्ठे हए तो हमलावर भाग गए। इसके बाद परिजनों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के डॉक्टरों ने समीर व उस्मान को तो मरहम पट्टी के बाद घर भेज दिया। जबकि तहसीन को गंभीर बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर में इलाज के बाद मेहरबान ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर पर आरोपी सगीरा व उसके बेटे तसलीम, आदिल व परवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही हे। जांच में साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share