अवैध शराब की तस्करी के आरोप में युवक गिरफ्तार, कब्जे से दस लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
रुड़की । अवैध शराब की तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चेतक पुलिस दल पर तैनात कांस्टेबल यूनुस बेग और अरविंद कुमार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। लंढौरा रोड की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति उन्हें दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसके कब्जे से दस लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकेश निवासी गोपालपुर कोतवाली मंगलौर बताया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।